जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से उपभोक्ताओं को निर्धारित मात्रा में राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर उचित मूल्य दुकानों की लगातार जाँच की जा रही है। वितरण मे अनियमितता एवं स्टॉक में हेराफेरी पाए जाने पर 25 विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस में प्रकरण दिए जा चुके हैं। साथ ही संबंधित समिति प्रबंधकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है। जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने सभी उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं से कहा है कि निश्चित समय पर उचित मूल्य दुकान का संचालन नियमानुसार राशन का वितरण करें। उपभोक्ताओं से राशन प्राप्त न होने अथवा स्टॉक की हेराफेरी पाए जाने पर संबंधित विक्रेता एवं प्रबंधक के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
Post Views: 168