महिला सुरक्षा के लिए 15 अगस्त तक चलेगा अभिमन्यु जागरूकता अभियान

महिला अपराधों एवं बच्चों पर गठित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने के लिए 15 अगस्त तक अभिमन्यु का द्वितीय चरण चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में विकसित व सुरक्षित समाज के निर्माण के लिए महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लड़कों और पुरूषों को महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूक कर उन्हें संवेदनशील बनाया जाएगा ताकि वे पूर्वाग्रह से मुक्त होकर सकारात्मक व्यवहार करें।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मैं हूँ अभिमन्यु अभियान के द्वितीय चरण में पुलिस विभाग द्वारा स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ तथा सहयोगी शासकीय विभाग के संयोजन में नुक्कड़ नाटक एवं लघु फिल्म दिखाई जाएगी।

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।