गुणवत्ता विहीन काम करने वाले ठेकेदार को सीएमओ ने थमाया नोटिस


उचेहरा में काफी समय से नगर परिषद के द्वारा गुणवत्ता विहीन काम कराए जा रहे हैं। इस पूरे मामले में जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लिहाजा इस पूरे मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कसावट के चलते अब कार्यों में सुधार करने की बात कही जा रही है। बता दें कि बरहा तिराहा में कबीर पार्क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसकी लागत 72 लाख बताई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच करने नगर परिषद के अध्यक्ष निरंजन प्रजापति, मुख्य नगरपालिका अधिकारी केएन सिंह, उपयंत्री आरबी त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचे और गुणवत्ता विहीन काम पाया। इस पूरे मामले की शिकायत कार्यपालन यंत्री से भी की गई है। बता दें कि काफी समय से नगर परिषद उचेहरा में आराम दे कुर्सी पर बैठकर जिम्मेदार मलाई खा रहे थे, लेकिन वर्तमान में नवागत सीएमओ के एन सिंह की कसावट के चलते गुणवत्ता विहीन काम करने वाले ठेकेदारों पर कसावट की जा रही है। इसी तरह का मामला नगर परिषद कार्यालय से हत्था बाबा मोड़ का बताया जा रहा है। जहां पर दोनों तरफ पेवर ब्लॉक ठेकेदार दिनेश कुमार पांडे पिथौराबाद के द्वारा लगाए गए थे। लेकिन इनकी लापरवाही और मटर गस्ती के चलते पूरे पेपर ब्लॉक जमीन में धंस गए हैं और इनको नोटिस भी थमाया गया है।

ठेकेदार को थमाया नोटिस
बरहा तिराहा के पास कबीर पार्क का निर्माण हो रहा है जिस पूरे मामले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सांई नाथ एसोसियेट्स
कृष्णा काम्पलेक्स सिंधी कालोनी सतना ठेकेदार नगर परिषद उचेहरा के कबीर पार्क निर्माण कार्य गुणवत्ताविहीन कराये जाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी की गई है। ठेकेदार के द्वारा कबीर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी शिकायत ब्लाक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा निकाय में की गई है। जिसका मौके पर निरीक्षण सबइंजीनियर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष नगर परिषद द्वारा दिनांक 11/07/2023 को किया गया है। कार्य प्राक्कलन में दर्शित मापदण्ड अनुसार नहीं किया गया है। दिनांक 11/07/2023 को किये गये निरीक्षण में कमियां पाई गई है। फुटपाथ में पेवर ब्लाक कई स्थानों में धंस गये हैं। बाउण्ड्री के बगल से कई जगहों में मिट्टी धंस गई है ।

बिजली के लगाये गये स्टड गुणवत्ता विहीन है
सार्वजनिक स्थान के लिये उपयुक्त नहीं है। छूने से हिलते है पार्क के लिये मजबूत एवं टिकाऊ स्टड लगाये जावे। गार्डन ग्रास भी पार्क के अनुरूप नहीं है। बाउण्ड्री गेट छोटा एवं बड़ा दोनो ठीक ढंग से खुलते नहीं है।निर्माणाधीन कार्य तत्काल सुधार कराकर 7 दिवस में निकाय में सूचित करें, अन्यथा की स्थिति में अनुबन्ध कार्य आदेश निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकेगी। जिसका समस्त उत्तरदायित्व आपका होगा।

संभागीय कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास को भी लिखा पत्र
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के यन सिंह ने पत्र जारी करते हुए लिखा की वार्ड क्रं. 2 में बन रहे कबीर पार्क निर्माण कार्य की जाँच कराई जाए। 11/07/2023 को माननीय अध्यक्ष नगर परिषद उचेहरा एवं निकाय के उपयंत्री के साथ निर्माणाधीन कबीर पार्क का निरीक्षण किया गया देखने में सभी कार्य गुणवत्ता विहीन एवं प्राक्कलन के विपरीत पाये गये। निर्माणाधीन कबीर पार्क की जाँच तकनीकी दल गठित कर कराई जाए।

इनका कहना है
नगर परिषद उचेहरा के द्वारा बरहा तिराहा के पास कबीर पार्क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जो गुणवत्ता विहीन पाया गया है और 7 दिवस के अंदर सुधार कार्य कराए जाने के लिए ठेकेदार को लिखा गया है।ठेकेदार के द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर कार्य नहीं कराया जा रहा है।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।