लाड़ली बहना योजना : मुख्यमंत्री इंदौर से सिंगल क्लिक से करेंगे लाड़ली बहना योजना की राशि जारी

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किश्त पात्र महिलाओं को हर माह की 10 तारीख को जारी की जाती है। जुलाई माह की 10 तारीख को योजना की दूसरी किश्त जारी की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैंने अपनी बहनों को वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को उनके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि दूंगा। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर एक बजे बहनों के खाते में इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, जिससे यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान दे सकें। मुख्यमंत्री ने बहनों से 10 जुलाई के कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की है। कार्यक्रम से प्रदेश के सभी गाँव और वार्ड वर्चुअली जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी संदेश में यह बात कही। रीवा जिले में सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकाय के वार्डों में लाड़ली बहना योजना के राशि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें इंदौर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now