रीवा जिले के त्योंथर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक शाला कन्या कटरा के अव्यवस्थाओं का उजागर होने के पश्चात एक्शन देखने को मिला है। जिसके पश्चात शनिवार पंचायत द्वारा विद्यालय परिसर की गंदगी को साफ करने हेतु सुबह ही एक टीम भेजी गई थी। साफ सफाई के दौरान एक बड़ी बात सामने आई है। विद्यालय भवन के छत पर आधा सैकड़ा से अत्यधिक शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि नशेड़ी पूरी तरह से विद्यालय भवन के आसपास हावी हैं। वही छत पर आस-पास के लोगों ने रेत गिट्टी का भी स्टॉक करके रखा हुआ है। विद्यालय भवन की छत पर प्राप्त हुए शराब की बोतलें कई सवाल खड़े करती हैं। लोगों की माने तो नशेड़ी तत्व के लोग विद्यालय बंद होने पर परिसर में भी प्रवेश हो जाते हैं। जो क्षेत्रीय पुलिस की निष्क्रियता के प्रमाण भी उजागर हो रहे हैं। सूत्रों की माने तो आसपास अवैध रूप से कई नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। पुलिस कहीं ना कहीं कर्तव्य के प्रति खरा उतारने का प्रयास नहीं कर रही है। फिलहाल अतिक्रमण, अवैध रूप से संचालित मुर्गे की दुकान, इत्यादि पर प्रशासन कितने ऊर्जा के साथ कार्यवाही करेगी यह भी प्रतिक्षा करनी होगी।
एक नज़र
शासकीय स्कूल आम जनता के बच्चों के पठन – पाठन के लिए है। इस तरह स्कूलों में चल रहे नशे के अड्डे समाज के मुँह पर जोरदार तमाचा है। इस घटना को लेकर जितना जिम्मेदार प्रशासन है उतना ही आम जनता। स्कूल के इर्द – गिर्द रहने वाले लोग अगर समय रहते ऐसे असमाजिक कृत्य का विरोध नहीं करेंगे तो जाहिर सी बात है उनके घर में भी तैयार हो रहे भविष्य कल शायद इसी असमाजिक कृत्य का शिकार होंगे। जिसके जिम्मेदार भी घर के ही लोग होंगे।