सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सीएमओ नगर परिषद गुढ़ विनय मूर्ति शर्मा के निर्देशानुसार तथा प्रदूषण नियंत्रण कन्ट्रोल बोर्ड रीवा राम नारायण चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया गया। अभियान में सभी दुकानदारों, फुटपाथ व्यापारियों, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। बस स्टैंड परिसर में कई दिनों से कुछ मेडिकल संस्थानों द्वारा गंदगी फैलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिन्हें समझाइश दी गई और कार्यवाही में अमानक पॉलीथिन जब्त की गई, साथ ही चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में नगर परिषद गुढ़ के ईजी बृज नंदन मिश्रा, ईजी आशीष दुबेदी, खुशबू त्रिपाठी, आईईसी टीम के प्रतिनिधि आशीष, अनीता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now