स्वच्छ भारत मिशन : गुढ़ में स्वच्छता संबंधी बैठक संपन्न

कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी सीएमओ गुढ़ विनय मूर्ति शर्मा द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गाइड लाइन के अनुरूप की जाने वाली समस्त बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने स्वच्छता कार्य की समीक्षा की, जिसमें प्रत्येक जोन में एक-एक टास्क फोर्स का गठन के लिए अथवा अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि सभी वार्डो में निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट की निगरानी जोनल अधिकारी तथा उपयंत्री एवं दरोगा करेंगे। साथ ही कचरा फैलाने वालो पर चालानी कार्यवाही अधिरोपित करेंगे। निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट को कोष्ठा प्लांट ले जाया जाएगा। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुरूपू तैयारी करने, सुलभ काम्पलेक्स, चौराहों का सौन्दर्यीकरण एवं साफ-सफाई कराने, गंदगी न फैलाने के लिए समझाइश देने तथा कचरा उठाव के लिए दो बार समय निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए।ं बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कार्य करने वाली समस्त एजेंसियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में उपयंत्री बृजनंदन मिश्रा, उपयंत्री आशीष दुबे, वार्ड इन्स्पेक्टर खुशबू त्रिपाठी एवं आईईसी टीम के आशीष, अनीता, अतुल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now