सदगुरु श्री वासुदेव महाराज जी के गुरु परिवार का त्रिदिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

चाकघाट। नगर की सीमा से लगे गौहानी ( जारी ) के देवांशी गेस्ट हाउस में सद्गुरु श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी महाराज के शिष्यों का सत्संग व आध्यात्मिक, त्रिदिवसीय कार्यक्रम वैदिक रीति एवं गुरु परंपरा के अनुसार तगुरुमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रातः से संध्या आरती ध्यान अनुभव,भजन करते हुए सतगुरु श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी के आत्म साक्षात्कार के उद्देश्य को सबके हितार्थ समर्पित करते हुए आत्म क्रीड़ उत्सव का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दिनेश द्विवेदी रीवा , आर.पी. शर्मा इंदौर , देवेंद्र पांडे प्रयाग राज , हरपाल चौहान,डा.अरविंद चौहान भोपाल, राजेश जैन भोपाल , संजय जैन गोंदिया, प्रह्लाद त्रिवेदी दुर्ग ,भारतेंदु मिश्रा दुर्ग, सुधीर कौशल, श्रीमती कुंती चौहान,श्रीमती कुसुम राय भोपाल, विंध्यवासिनी तिवारी कालुपुर, परशुराम मिश्र खेतरपलिया, विंध्यवासिनी शुक्ला बरउहां, ऊषा मिश्रा बिलासपुर,मोहन गोस्वामी व सर्वेश्वर दास दुर्ग, संजय चैटर्जी नागपुर ,रामसमुझ पांडे ,भैयालाल तिवारी,विष्णु कांत तिवारी, अमरीश श्रीवास्तव, विवेकानंद,सभी शहडोल से ,सुश्री डा. चंदा रजक जबलपुर, सुरेश फड़करे वर्धा, डा.विद्याकांत त्रिपाठी, रजनीकांत त्रिपाठी पेण्ड्रा ऊषा मिश्रा बिलासपुर आदि ने गुरुजी से संबंधित अपने दिव्य अनुभव को साझा किया।रीवा के पूर्व कमिश्नर डी.एस.राय अपने उद्बोधन में कहा कि गुरुजी मानव जीवन के कल्याण के लिए ही लोगों को मार्ग दिखाते रहे हैं।हर तरह के सामाजिक भेद भावना से ऊपर उठकर जगत कल्याण की दिशा में कार्य करने वाले महान योगी परम पूज्य सद्गुरु जी के अनुयायी देश भर से बड़ी संख्या में एकत्र होकर आत्म कल्याण सहित लोककल्याण हेतु प्रतिबद्ध हुए।

दूसरे दिन दीक्षा कार्यक्रम में सीधे पूज्य गुरुजी के द्वारा उनके भोपाल गुरुपर्व 97के समय हुई सामूहिक दीक्षा के आडियो क्लिप के माध्यम से लगभग 20 साधकों की देवांशी गेस्ट हाउस में एव्ं पूज्य गुरुजी के पैतृक गाँव कालूपुर में लगभग 8 साधकों की दीक्षा विधिवत सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अंतिम दिन गत 9 अप्रैल को उनके पैतृक ग्राम कालूपुर,बुआ का गाँव सेवई भगेसर,गुरु माँ जी का मायका खेतर पालिया में,गुरु परिवार एवं श्रद्धा रखने वाले जनों द्वारा लगभग 250कार एव्ं 4 मिनी बसों के माध्यम भ्रमण किया गया।ग्राम भगेसर सेवई में 103 वर्षीय रामचन्द्र मिश्र जी का उनके निवास में जाकर श्रीफल,शाल आदि भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।उनके वाक्य थे कि श्री वासुदेव साक्षात नारायण थे।

इन ग्रामों के भ्रमण के कार्यक्रम में परम पूज्य श्रीगुरुजी का भव्य रथ,यात्रा की अगुवाई कर रहा था।इस कार्यक्रम में पूज्य सदगुरु श्री वासुदेव रामेश्वर तिवारी जी के गृहग्राम कालूपुर में विशाल भंडारा एवं सत्संग का आयोजन किया गया।डॉ. देवेंद्र प्रताप सिंह बांसी, श्री कृपा शंकर तिवारी गन्ने,श्री विद्या रतन तिवारी,श्री गोविंद शरण सिंह पत्रकार, प्रकाश मिश्रा भिलाई,आदि की उपस्थिति प्रमुख रही। इशिता,प्राची आदि बच्चों ने भी लगन से सेवा कार्य किया। इस कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में अभूतपूर्व तीन दिवसीय आध्यात्मिक चेतना का प्रसार हुआ। ( राम लखन गुप्त )

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।