लोक अदालत : मोटर दुर्घटना क्लेम पर ज्यादा ध्यान, आगामी 13 मई को होगी आयोजित

आगामी 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अहमद रजा के नेतृत्व में मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों की प्रीसिंटिग बैठक ए.डी.आर. सेन्टर में आयोजित की गई। 

बैठक में सचिव श्री अहमद रजा द्वारा बीमा कंपनियों के पदाधिकारियों को नेशनल लोक अदालत में मोटर क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में मोटर क्लेम प्रकरणों के पीठसीन अधिकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमेश रंजन चौबे, श्री आनंद गौतम, श्री विवेकानंद त्रिवेदी, श्री दिलीप सिंह, श्रीमती पदमा जाटव, श्री आशीष ताम्रकार, श्री देवेन्द्र सिंह पाल, एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा बीमा कंपनी के अधिकारी एवं अधिवक्ता श्री राममित्र पिडिहा, श्री बी. के. तिवारी, श्री राजेन्द्र तिवारी राजू, श्री ए.के.अवस्थी, श्री सुनील पाण्डेय, श्री अखिलेश कुमार निगम, श्री सर्वेश गुप्ता उपस्थित थे। (JS)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now