किसानों की तबाही पर राजनीति नहीं, राहत पहुंचाने की आवश्यकता – सिद्धार्थ तिवारी

जवा। कांग्रेस नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रीवा सिद्धार्थ तिवारी राज द्वारा तराई अंचल के त्योथर एवं जवा के दर्जनों गांवों का दौरा कर किसानों की फसलों का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने अपनी पीड़ा बताई, कहा कि फसलें पूरी चौपट हो गई लेकिन शासन प्रशासन से कोई राहत नहीं मिल रहा है। सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है लेकिन अभी तक फसलो का सर्वे करने जिम्मेदार अधिकारी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंचे हैं। शासन घोषणा एवं प्रशासन सिर्फ कागजों एवं दिशा निर्देशों तक सीमित है। विगत दिनों जिले के साथ तराई अंचल में जमकर ओलावृष्टि हुई थी। जिसमें किसानों की पकी पकाई फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। किसान पूरी तरह से बर्बाद एवं तबाह हो चुका है। परिवार जनों के भारण पोषण की चिंता बेवस किसानों की चेहरों पर साफ देखी जा सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों की बर्बादी में राजनीति नहीं राहत पहुंचाने की आवश्यकता है। अगर शासन प्रशासन जल्द पारदर्शिता के साथ सर्वे कार्य कराकर किसानों को उनकी नुकसानी की भरपाई नहीं करता तो कांग्रेस पार्टी इसकी निर्णायक लड़ाई लडेगी और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक – एक दाने की नुकसानी की भरपाई करेगी। ( अनूप कुमार गोस्वामी )

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now