चाकघाट – गौरा सड़क पर मिली लावारिस हालत में नवजात बच्ची

रीवा जिले के चाकघाट नगर परिषद् क्षेत्र से गौरा की तरफ जाने वाली सड़क पर जीवित अवस्था मिली नवजात बच्ची। सुनसान में नवजात बच्ची के मिलने से आस – पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की माने तो स्थानीय लोगों के माध्यम से यह मामला जैसे ही चाकघाट पुलिस के संज्ञान में आया बिना देर किये मौके पर पहुँच गई।

एक नज़र
एक तरफ चैत्र नवरात्री के उपलक्ष में जगह – जगह राम कथा भगवत कथा चल रही है और दूसरी तरफ मध्यप्रदेश शासन की लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहन योजना चल रही है फिर भी न जाने ऐसी दस्तख़ क्यों सुनाई देती है। आख़िर एक तरफ कन्या भोज की व्यवस्थाएँ चल रही हैं और दूसरी तरफ न जाने ऐसी कौन सी मज़बूरी होगी जो अबोध नवजात को सुनसान अकेले में तड़पने के लिए छोड़ दिया गया था। फ़िलहाल मामला यूपी – एमपी बॉर्डर से जुड़ा हुआ है इसलिए दोनों ही राज्यों की पुलिस को मिलकर काम करना होगा और ढूढ़ना होगा नवजात बच्ची के परिवार को। सूत्रों के मुताबिक बच्ची को फिलहाल उत्तर प्रदेश पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। अब देखना यह होगा की कब तक दोनों ही राज्यों की पुलिस बच्ची के माता – पिता या परिवार तक पहुंचेंगी।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now