जिला प्रशासन एवं रेडक्रास सोसायटी रीवा के संयोजकत्व में दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें आवश्यक उपकरण प्रदाय किये जाने के उद्देश्य से जिले के सभी जनपदों में दिव्यांग चिन्हांकन शिविर आयोजित किये गये। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशन में आयोजित इन शिविरों में दिव्यांगों का पंजीयन कर चिन्हांकन किया गया इन चिन्हांकित 623 दिव्यांगजनों को आगामी माह में आयोजित होने वाले शिविर में 1051 आवश्यक उपकरण प्रदाय किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाकघाट में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, एक पर्ची में छुपा है राज
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे ने बताया कि त्योंथर में आयोजित शिविर में 89 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ जिसमें 85 दिव्यांग चिन्हांकित हुए जिन्हें 126 आवश्यक उपकरण प्रदाय किये जायेंगे। सिरमौर में आयोजित शिविर में पंजीकृत 74 दिव्यांगजनों में 64 हितग्राही चिन्हाकित हुए जिनमें 123 उपकरण प्रदाय किये जायेंगे। इसी प्रकार गंगेव में पंजीकृत 63 हितग्राहियों में से 59 चिन्हांकित दिव्यांगों को 100 उपकरण, जवा में पंजीकृत 173 हितग्राहियों में 159 चिन्हांकित दिव्यांगों को 263 उपकरण, हनुमना में पंजीकृत 92 हितग्राहियों में 131 उपकरण तथा रीवा में पंजीकृत 194 हितग्राहियों में 176 चिन्हांकित दिव्यांगजनों को 299 आवश्यक उपकरण व कृत्रिम उपकरण प्रदाय किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि एलिम्को द्वारा आगामी माह में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय किये जायेंगे। (JS)
[democracy id=”5″]