ब्रह्माकुमारी आश्रम के द्वारा आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

चाकघाट। स्थानीय ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा शिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष में नगर में शिव बारात का आयोजन एवं रामलीला प्रांगण में आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा विश्व शांति एवं जनकल्याण के लिए सदैव प्रयास किया जाता है, तथा घर परिवार, समाज में शांति सौहार्द एवं प्रेम का वातावरण बनाए रखने के लिए उपक्रम किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में वहां की शांति एवं प्राकृतिक सौंदर्य देखकर लगता है यदि पृथ्वी पर कहीं भी स्वर्ग है तो माउंट आबू में ही है। रीवा से पधारी राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी ने भगवान शिव के माध्यम से मानव कल्याण के लिए पृथ्वी पर अवतरित होकर लोगों को संदेश देने वाली इस संस्था के बारे में अपना विचार रखते हुए कहा कि अभी भी समय है कि लोग दुर्गुण और व्यसन से मुक्त होकर बाबा के धाम में उनके साथ चलने के लिए तैयार हो जाएं। कार्यक्रम में एवं पत्रकार राम लखन गुप्त, डॉ प्रवीण पटेल, सेंट मेरिज स्कूल चाकघाट के प्राचार्य बेबी फुल्लन, चाकघाट केंद्र की संचालिका बी.के. अर्चना, बी.के. लीला बहन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन रीवा से पधारे बी.के .प्रकाश भाई द्वारा किया गया। मंचीय कार्यक्रम के दौरान व्यसन मुक्ति हेतु प्रहसन के माध्यम से विद्यालय के भैया बहनों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए संदेश दिया गया कि परमात्मा से संबंध रखने पर सारे दुर्गुणों एवं व्यसन नष्ट हो जाते हैं। शिव आत्मा की प्रतिमा के समक्ष छोटी छोटी बहनों द्वारा नृत्य एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। आयोजित कार्यक्रम में बीके पूर्णिमा बहन, बीके उर्मिला, बीके आरती, बीके रूपा, बीके सुनीता, आदि का सहयोग प्रमुख रहा। (राम लखन गुप्त)

आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now