योगी ने जो कहा वो कर दिखाया : कोई हुआ सरेंडर तो कोई एनकाउंटर में ढेर

प्रयागराज उत्तरप्रदेश में शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर संदीप निषाद की हत्या में शामिल बदमाश अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। जानकरी के मुताबिक सोमवार की दोपहर अरबाज के साथ पुलिस की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था। जानकारी के मुताबिक पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था और उसने हमला भी किया था। जिसके बाद हमलावरों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश कर रही थी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है। जहाँ नेहरू पार्क में क्राइम ब्रांच के साथ अरबाज कि मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस पर भी गोली चलाई गई जिससे एक सिपाही घायल हो गया। जबाबी फायर में पुलिस ने भी गोली मारी जो उसके सीने और पैर में लगी। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल भेजा, जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now