इस वक़्त की बड़ी खबर सतना से आ रही है जहाँ लोकायुक्त रीवा ने 40 हजार की रिश्वत लेते ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरपाटन सतना और जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अमरपाटन को रंगे हांथो धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त द्वारा यह कार्यवाही कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन सतना के कार्यालय में की गई है। लोकायुक्त ट्रैप के बाद फैली खबर से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
सूत्रों के मुताबिक फरियादी मोहम्मद नसीर खान 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 लखौरीबाग थाना सिटी कोतवाली तहसील हुजूर रीवा एक शिक्षक हैं, जो सतना जिले के जरूआ नरवार में प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 में पदस्थ हैं। फरियादी द्वारा लोकायुक्त में आरोपी निगम ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमरपाटन सतना राजेश कुमार और अशोक कुमार गुप्ता जूनियर ऑडिटर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय अमरपाटन के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। लोकायुक्त द्वारा शिकायत पर अमल करते हुए मामले की जांच की गई और आरोप सही पाए गए। जिसके बाद लोकायुक्त द्वारा ट्रैप के लिए प्लान बनाया गया और सोमवार को जैसे ही आरोपियो ने कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमरपाटन सतना में फरियादी से रिश्वत के पैसे लिए लोकायुक्त रीवा द्वारा दबोच लिया गया।
एक नज़र
शिक्षक मोहम्मद नसीर खान पिछले कुछ समय से निलंबित हैं जिसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं बताई गई। मोहम्मद नसीर निलंबन बहाली के लिए काफी समय से प्रयास कर रहे थे और इसी दौरान उक्त दोनों अधिकारीयों के संपर्क में आये। आरोपियों द्वारा फरियादी शिक्षक मोहम्मद नसीर खान को निलंबन बहाली का आश्वासन दिया गया और बदले में 40 हजार की रिश्वत की मांग की गई।
आपके सुझाव या शिकायत या ख़बर का स्वागत है, संपर्क करें – 9294525160