चुनावी बयार : क्या सच में रीवा से अलग होगा मऊगंज ?

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज होती जा रही है। साथ ही साथ उम्मीदवारों की दावेदारी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार भी लगातार योजनाओं को लेकर घोषणा कर रही है। मतलब जनता को अपना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। और ऐसे में कई नए जिले बनाने को लेकर भी खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 4 मार्च को रीवा जिले के मऊगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि संज्ञान में नहीं आई है। लेकिन दूसरी तरफ काफी तेज़ी से त्योंथर तहसील को जिला बनाने को लेकर राष्ट्र रक्षा निर्माण मंच ने हुंकार भर दी है। जानकारी के मुताबिक़ रीवा जिले कि सबसे दूरस्थ और संपन्न तहसील त्योंथर धीरे – धीरे उपेक्षित महसूस कर रही है। जिसके लिए वहां के लोगों ने एक जुटता दिखाते हुए लम्बे समय से एक मुहिम छेड़ दी है। सूत्रों के मुताबिक़ आज दिनांक 27 फरवरी को त्योंथर को जिला बनाने को लेकर बड़े स्तर पर संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है।

एक नज़र
सूत्रों कि मानें तो इस यात्रा के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्यूंकि दोनों ही तरफ से जिला बनाने के लिए प्रयास निरंतर जारी है जो कि सरकार के लिए बड़ी समस्या बन कर सामने खड़ी हो सकती है। अब अगर त्योंथर को जिला बनाते है तो मऊगंज में राजनितिक उथल – पुथल हो सकती है और अगर मऊगंज को बनाते है तो त्योंथर और सिरमौर दोनों ही प्रभावित हो सकते है। इसलिए अब सरकार को मंथन दोनों ही तरफ से करना होगा ताकि काम भी हो जाये और आगामी चुनाव पर दबदबा बरक़रार रहे।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now