त्योंथर को जिला बनाने के लिए राष्ट्र रक्षा निर्माण मंच द्वारा संघर्ष यात्रा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस से मतलब आज से शुरू होने वाली है। यह यात्रा आज 11 बजे डभौरा गाँधी मैदान से शुरू होगी। जिसके लिए संगठन ने पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। त्योंथर को जिला बनाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे मुहिम के तहत डभौरा से सात दिवसीय पदयात्रा में रात्रि पड़ाव ग्राम रामबाग, बिझवार, त्योंथर, बड़ागांव, सनौरी एवं डीह में रहेगा। साथ ही साथ डभौरा, जवा, त्योंथर एवं सोनौरी में विशाल आम सभा आयोजित की जाएगी। यह यात्रा तक़रीबन 101 किलोमीटर की दूरी के साथ – साथ एक सौ गांवों से होकर गुजरेगी।
यात्रा से सम्बंधित जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं – 9993206785, 9752667244, 7000485802, 9131935080
Post Views: 323