राजनीति कब किस ओर करवट लेगी और किसके सर का ताज होगी यह कोई नहीं जानता लेकिन जब भी करवट बदलती है चेहरे ही नहीं तक़दीर भी बदल देती है। ऐसा ही कुछ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी देखने को मिल रहा है। जहाँ सालों से तैयार बैठे लोग खुद को आगामी विधानसभा चुनाव का प्रबल दावेदार घोषित करने में कमी नहीं कर रहे हैं। शायद लोकतंत्र का इससे अच्छा उदाहरण कुछ और नहीं हो सकता है।
हाल ही में एक तस्वीर लोगों के बीच कौतूहल का विषय बनी हुई है। वो तस्वीर है 90 के दशक से सक्रिय कार्यकर्त्ता रहे जिला महासचिव (ग्रामीण) कांग्रेस रीवा श्री अरुण कुमार मिश्र जी की। मिली जानकारी के मुताबिक 17 – 18 फरवरी को अरुण जी भोपाल पहुंचे और सीधे मुलाक़ात की मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ जी और श्री दिग्विजय सिंह जी से, जिनके ऊपर आगामी चुनाव को लेकर दारोमदार है। इस मुलाक़ात के बाद कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसके बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि शायद अरुण जी ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। इस सम्बन्ध में जब अरुण जी से सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जबाब दिया, चुनाव के लिए तो अभी बहुत समय है। अभी तो सर्वे भी पूरा नहीं हुआ है।
हालाँकि इस मुलाक़ात को लेकर पूंछे गए सवालों पर अरुण जी का खुल कर न बोलना भी कई सवाल खड़े कर रहा है। जैसे कमल नाथ जी को कौन सी चिट्ठी दे रहे हैं ? दिग्विजय सिंह जी को कौन सी चिट्ठी दे रहे हैं ? रायपुर अधिवेशन से पहले औचक मुलाक़ात, क्यों ? क्या अरुण जी अपने लिए टिकट मांग रहे या फिर किसी और का संदेशा देने गए थे ?
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160