सीधी सड़क हादसा : गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को किया गया एयरलिफ्ट

सीधी में गत दिवस हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से दो घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा से एंबुलेंस द्वारा सतना हवाई पट्टी भेजा गया जहाँ से उन्हें एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जबकि एक घायल मरीज को खजुराहो पहुंचाकर वहाँ से एयर एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल प्रमोद पटेल, विमला कोल एवं जितेन्द्र तिवारी को एयर लिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए नई दिल्ली रवाना किया गया है। घायल व्यक्तियों के साथ उनके एक-एक परिजन को भी नई दिल्ली भेजा गया। इस दौरान कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गंभीर रूप से घायल मरीजों को एयर लिफ्ट कराने में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा संजय गांधी अस्पताल के चिकित्सकों एवं उनके स्टाफ ने सहयोग किया।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now