सीधी जिले की चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के समीप ग्राम बरखड़ा के पास बड़ा सड़क हादसा। सूत्रों के मुताबिक एक-एक कर तीन यात्री बस पलटी। एक को ट्रक ने मारी टक्कर दो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। बसों के भिड़ंत में कई वाहन भी चपेट में। ट्रक – कार एवं कई मोटर साइकिल भी हादसे के चपेट में, लगातार रेस्क्यू जारी।
कलेक्टर सीधी मौके पर पहुंचे। 5 लोगो की मौत की बात आ रही सामने, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार ले रहे अपडेट। रेस्क्यू के लिए दिए आवश्यक निर्देश
Post Views: 507