कनाडाई पासपोर्ट पर खुल कर बोले एक्टर अक्षय कुमार, फिर जीता फैंस का दिल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपने कनाडाई पासपोर्ट को लेकर अक्सर ही अलोचनाओं का सामना करते रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलोचकों को बड़े ही संजीदगी से जबाब दिया है। इंटरव्यू में उनके द्वारा कहा गया कि
“भारत मेरे लिए सब कुछ है, मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है, यहीं से पाया है और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं।” इसके बाद तो फैंस ने सोशल मीडया में अपने खिलाड़ी पर जमकर प्यारा वर्षाया।

भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने आगे जानकारी दी कि किन हालातों में उन्होंने कनाडा की नागारिकता अपनाने का सोचा था। उन्होंने बताया कि यह बात उस दौर की है जब 15 से ज्यादा फिल्मे फ्लॉप हो गई तो वहां काम करने के बारे में सोचा। अक्षय कुमार ने कहा, मैंने सोचा कि भाई मेरी फिल्में तो चल नहीं रही हैं और मुझे काम भी करना है। तो मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने मुझे वहां आने के लिए कहा तो मैंने पासपोर्ट के लिए एप्लाई कर दिया था।

आगे उन्होंने कहा, उस दौरान मेरी बस दो फिल्में रिलीज होने को बची थीं और यह किस्मत की बात है कि दोनों ही सुपरहिट हो गईं। इसके बाद मेरे दोस्त ने कहा, वापस जाओ, फिर से काम करना शुरू करो। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और काम मिलता रहा। इस दौरान मैं भूल गया कि मेरे पास कनाडाई पासपोर्ट है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए।

अभिनेता अक्षय कुमार ने आगे बताया कि “मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन किया है और मुझे कनाडा से त्याग की स्थिति मिल गई है।” आपको याद ही होगा कि एक आम अभिनेता से अक्षय कुमार कैसे खिलाड़ी अक्षय कुमार बने थे।

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now