नगर समृद्धि को बताते हैं त्योंथर के प्राचीन 13 तालाब, ज्यादातर विलुप्ति कि ओर

चाकघाट। इस अंचल का प्रमुख प्राचीन नगर त्योंथर जो कभी आदिवासी एवं बेनवंशी राजाओं की राजधानी रही है। उस नगर की विशालता और उसकी व्यापकता में चार चाँद लगाने वाले त्योंथर के प्रमुख 13 तालाबों को भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान नगर परिषद त्योथर के इस भाग में जहाँ तहसील मुख्यालय एवं न्यायिक दण्डाधिकारी का भी न्यायालय स्थापित है। इस नगर परिषद सीमा के अंतर्गत प्राचीन समय के 13 तालाबों की संख्या एक अलग महत्त्व रखती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में मात्र 5 वार्डों में ही सबसे ज्यादा तालाबों के होने का वर्णन मिलता है। वार्ड नंबर 14 एवं 15 जो कि चिल्ला की ओर हैं, वहाँ कुडवा तालाब, चिलिहा तालाब, ठकुरइनिया तालाब, गोढिया तालाब एवं तुर्का तालाब स्थित है। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 में रखिदवा तालाब, वार्ड क्रमांक 5 में हंडिया तालाब, टिकोहट तालाब, गोसाईतारा तालाब, मैनहा तालाब, बड़वा तालाब एवं ठोकवा तालाब विद्यमान है। वार्ड क्रमांक 8 में नया तालाब है। इस प्रकार देखा जाए तो त्योंथर नगर इस अंचल का प्राचीन, राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र रहा है।

यहाँ वर्णित 13 तालाबों की संख्या इस बात को प्रकट करती है कि यह क्षेत्र कितना बड़ा रहा होगा। तमसा नदी, जहाँ से पेयजल का स्रोत व्यापक मात्रा में उपलब्ध था, उसके बावजूद भी यहाँ प्राचीन समय के 13 तालाब इस नगर की विशालता एवं समृद्धि को उजागर करते हैं। (राम लखन गुप्त)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now