PM मोदी का रीवा के लोगों को संदेश

file

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रीवा के लोगों को रीवा में एयरपोर्ट खुलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा “बहुत-बहुत बधाई। इस हवाई अड्डे से बनने से रीवा और आसपास के लोगों का जीवन आसान होगा और वे विकास की तेज रफ्तार से जुड़ेंगे।”

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रीवा के सांसद जनार्दन मिश्र द्वारा रीवा एयरपोर्ट के शिलान्यास के उपरांत  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय उड़ययन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को धन्यवाद देते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि “”विन्ध्य के विकास के पंख लगाने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की उड़ान योजना के अन्तर्गत रीवा में हवाई अड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं केन्द्रीय मंत्री उड़ययन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।”

ज्ञात हो कि गत दिवस रीवा में चोरहटा हवाई अड्डे का शिलान्यास किया गया। इससे विन्ध्य और बघेलखण्ड का क्षेत्र विकास की नई उड़ान भरेगा। (JS)

आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now