कल यानी बुधवार को पूरा जिला रीवा एक नई उड़ान और उपलब्धि के लिए तैयार था। जिसमें रीवा हवाई अड्डा, क्रिकेट का मैदान, वृद्धा आश्रम जैसे ढेर सारी सौगातें रीवा के नाम हुई। इसी बीच हुए एक हादसे ने कार्यक्रम का केंद्र बिंदु कुछ देर के लिए बदल दिया था।
सूत्रों के मुताबिक़ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के क्रिकेट शॉट से भाजपा कार्यकर्त्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। ये घटना तब हुई जब रीवा क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम चल रहा था। ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने एक बॉल पर जोरदार शॉट लगाया जिसे पकड़ने के लिए भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष विकास मिश्रा भागे और बॉल कैच करने की कोशिश करने लगे। बाल हाँथो में तो नहीं आई लेकिन हाथों से फिसलकर आंख के ऊपर जा लगी। आनन – फानन में घायल कार्यकर्त्ता को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक़ स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अस्पताल पहुंचकर घायल कार्यकर्त्ता का हाल-चाल जाना।
एक नज़र
इधर हादसा हुआ और उधर लोगों ने विपक्षियों पर ताना कसना भी शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले चुनाव में श्रीमतो राजा साहब ने तो ऐसे ही शॉट मरकर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया था। फ़िलहाल इस तरह के हादसे को या तो सिर्फ बन्दे का दिन ख़राब होना कहा जा सकता है या फिर वाहवाही के चक्कर में लापरवाही। हालाँकि घायल कार्यकर्त्ता अभी ठीक हैं। लेकिन कई बार बड़े कार्यक्रमों और रैली में हुए हादसे से जुडी ऐसी खबरें देखी गई हैं, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता है।
आपके सुझाव एवं शिकायत का स्वागत है, साथ ही ख़बर देने के लिए संपर्क करें – +919294525160