सड़क हादसा : चाकघाट में दिखा रफ़्तार का क़हर, बच गई जान

चाकघाट। एक बार फिर रफ़्तार का क़हर रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी में देखने को मिला है। जहाँ सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश से भोपाल जा रही स्कार्पियो रफ्तार की वजह से हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों कि मानें तो स्कार्पियो कि रफ़्तार काफी ज्यादा थी जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकरा गई।

एक नज़र
हादसे को लेकर चाकघाट थाना प्रभारी अभिषेक पटेल ने जानकरी दी कि स्कार्पियो क्रमांक MP05BA2108 चाकघाट थाना अंतर्गत बघेड़ी चौराहे के पास हाईवे 30 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम सौरव तिवारी निवासी सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश बताया है। 31 जनवरी की दोपहर 12 बजे के आसपास नेशनल हाईवे 30 के रास्ते सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश से भोपाल जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो हादसे का शिकार हो गया। हादसे के बाद चालक को प्राथमिक उपचार के लिए त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने मरहम पट्टी के बाद छुट्टी दे दी है।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now