“बेलाला” जी हुए सेवानिवृत्त : सामाजिक रत्नों का भव्य मिलन समारोह

चाकघाट। बघेली के जाने-माने चर्चित रचनाकार सुधा कान्त मिश्र ‘बेलाला’ के एकतालीस वर्षीय शिक्षकीय सेवा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके सुपुत्र कुन्दन एवं भतीजों प्रदीप ‘गुनी’ आदि द्वारा खुद के बारात घर ‘श्री गणेश नंदन वाटिका’ में एक भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों की प्रथम कड़ी में मचंस्थ कवियों, सेवानिवृत्त पूर्व शिक्षकों- कर्मचारियों, पत्रकारों और बुजुर्ग नागरिकों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया।

इसके बाद एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख कवि-सर्वश्री कृष्णदेव मिश्र ‘कृष्ण’, शंभुनाथ त्रिपाठी ‘अंशुल’ अवधनारायण शुक्ल ‘अनगढ़’ आलोक कपिनाथ प्रयागराज, मैथिलीशरण शुक्ल ‘मैथिली’ सीधी,नागेश्वर प्रसाद तिवारी ‘नागेश’ कृष्णगोपाल ‘राही’, राम सुख मिश्र “सफाया” त्योंथर आदि कवियों ने काव्य पाठ किया कविता पाठ के अंत में ‘बेलाला’ जी ने अपनी विभिन्न विधाओं की रचनाओं के साथ साथ अपने शिक्षकीय जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को साझा करते हुए कार्यक्रम में पधारे हुए सम्मानित अतिथियों का अभिनंदन किया।

इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में क्षेत्रीय सम्मानित पत्रकार-नागरिक उपस्थित रहे जिनमें उनकी पदस्थ संस्था शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चाकघाट के सहकर्मियों के साथ प्राचार्य श्री इंद्रदेव सिंह, आसपास के विद्यालयों के सम्मानित शिक्षकगण, श्री मधुकर द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार, प्रो जगदीश प्रसाद द्विवेदी व प्रो वी पी सिंह पूर्व सेवानिवृत्त प्राचार्य नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट, काग्रेस नेता कौशलेश द्विवेदी, रमाकान्त मिश्र मटियारी, उमाशंकर तिवारी एडवोकेट, इंद्रनाथ तिवारी पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रयागराज, श्री कौशल प्रसाद मिश्र मटियारी, दयाशंकर मिश्र,उमेश कुमार मिश्र धड़कन, धीरेंद्र नारायण मिश्र, रवि शंकर मिश्र अमाँव, रामभिलाष मिश्र, कृष्णा कान्त मिश्र मटियारी, प्रेम कुमार तिवारी, सत्य कुमार तिवारी तिवनी रीवा, राजीव कुमार मिश्र सरपंच ग्राम पंचायत फरहदी के साथ-साथ आसपास के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। गीतकार शिवाकांत त्रिपाठी ‘सरस’ एवं संतोष गौतम प्राचार्य शा उ मा वि कोरांव द्वारा इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में ‘बेलाला’ जी के भतीजे चन्दन भइया के द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम में आए हुए साहित्यकारों, अतिथियों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वोटिंग के लिए क्लिक करें

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।