सफलता की कहानी : नलजल योजना से मिटा ग्राम माजन मानिकराम का पेयजल संकट

हनुमना। हनुमना तहसील का ग्राम माजन मानिकराम दूरस्थ ग्राम है। जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर के इस गांव में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के परिवार निवास कर रहे हैं। कुछ घर सामान्य तथा पिछड़ावर्ग के भी हैं। लोगों की आजीविका मजदूरी और खेती में निर्भर है। गांव की भौगोलिक दुरूहता के कारण पेयजल का संकट है। यहां पानी के लिए एक मात्र साधन हैण्डपंप हैं। गांव की महिलाओं के एक किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ता था। जल स्तर काफी नीचे होने से हैण्डपंप से कठिन परिश्रम से पानी निकलता था।

जल जीवन मिशन द्वारा स्थापित नल जल योजना ने माजन मानिकराम में पेयजल के संकट को दूर किया है। लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मैकेनिकल शाखा इसका निर्माण कराया गया है। अब गांव के हर घर में सुबह शाम एक घंटा नल से स्वच्छ पानी उपलब्ध हो रहा है। गांव की 5 महिलाओं को पानी की गुणवत्ता की जांच का प्रशिक्षण देकर आवश्यक उपकरण दिए गये हैं। नलजल योजना के संचालन के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर दिया गया है। नलजल योजना से पानी की नियमित आपूर्ति होने से जो महिलायें पानी एकत्रित करने के काम के कारण मजदूरी करने नहीं जा पाती थी। वे अब पानी की चिंता छोड़कर मजदूरी पर जाने लगी हैं। पानी मिलने से प्रसन्न ग्रामवासी हर माह अपना अंशदान जमा कर रहे हैं। नलजल योजना ने गांव का परिदृश्य ही बदल दिया है। (JS)

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now