पर्यटन स्थल घूमा, कटरा, बहुती, क्योटि फाल, गोविंदगढ़ के तालाब क्षेत्र में मनाया जायेगा आनंद उत्सव

रीवा, मप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आनंद उत्सव का आयोजन इन्हीं स्थानों में किया जाय। आनंद उत्सव के आयोजन में नवाचार कर घरेलू महिलाओं, हर वर्ग एवं हर आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जाय। आनंद उत्सव के आयोजन में स्वसहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामग्री के विक्रय के लिए स्टाल के इंतजाम किया जाय। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल घूमा, कटरा, बहुती, क्योटि फाल, गोविंदगढ़ के तालाब क्षेत्र में आनंद उत्सव आयोजित किया जाय ताकि इन पर्यटन स्थलों को नई पहचान मिल सके और अधिकाधिक लोग पर्यटन क्षेत्र में भ्रमण करने जाय।

कलेक्टर ने कहा कि आनंद उत्सव के आयोजन के दौरान दिव्यांगों एवं जिला प्रशासन के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि आनंद उत्सव में कई क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही गीत-संगीत, नाटक, कवितापाठ कार्यक्रम आयोजित किया जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर उत्सव आयोजित किया जाय।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जनपद के समस्त 820 ग्राम पंचायतों में 3 ग्राम पंचायतों का माडल क्लस्टर बनाकर आनंद उत्सव आयोजित किया जाय। उन्होंने कहा कि क्लस्टर ग्राम पंचायतों में मुख्य रूप से स्थानीय तौर पर प्रचलित परंपरागत खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कसी, चेयर रेस चम्मच दौड़, नीबू दौड़, जलेबी दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन कीर्तन, नाटक कार्यक्रम आयोजित किया जाय। उपरोक्त आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की जाय। बैठक में नगर पालिक निगम के आयुक्त मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं नीलमणि अग्निहोत्री, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय सहित अधिकारी उपस्थित थे।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now