सफलता की कहानी : चारा उत्पादन कार्यक्रम सुनीता की आर्थिक उन्नति में हुआ सहायक

रीवा, मप्र। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत संचालित चारा उत्पादन कार्यक्रम पशुपालकों के लिये आय का साधन बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। जिले के हुजूर विकासखण्ड अन्तर्गत छिरहटा गांव की महिला स्वसहायता समूह की सदस्य सुनीता कुशवाहा को योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 1500 रूपये की चारा बीज मिनी किट आधे हेक्टेयर भूमि में उत्पादन हेतु पशुपालन विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई।

सुनीता बताती हैं कि मैंने 3 भैंस व 2 गाय पाल रखी हैं जो मेरे परिवार की जीविका का साधन है। पहले पशु आहार खरीदने में मुझे काफी खर्चा करना पड़ता था मगर विभाग द्वारा प्रदत्त चारा बीज (बाजरा) के उत्पादित चारे को पशुओं को खिलाने से जहां पशुओं की दूध में वृद्धि हुई वहीं दूसरी ओर मेरे पैसे भी बचे। मैं हरा चारा बेंचकर आर्थिक लाभ भी पा रही हूं। वह कहती हैं कि इस कार्यक्रम से प्राप्त सहायता से मेरी आर्थिक उन्नति हुई और आय के भी साधन बढ़ गये।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now