क्षेत्रीय लोगों के बजाय घूमा-कटरा में बाहर के उद्यमियों को लाने की तैयारी

रीवा, मप्र। विकास खण्ड त्योंथर अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्र घूमा-कटरा में निवेशकों और उद्यमियों को लेकर प्रचार प्रसार तेज हो चुका है। जिसके लिए हाल ही में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा 4 जनवरी को प्रयागराज में निवेशकों और उद्यमियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में प्रयागराज के उद्यमियों को रीवा में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला के परिणाम स्वरूप प्रयागराज के कई उद्यमियों ने रीवा आकर नवीन इकाईयों की स्थापना के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। लेकिन सबसे अहम् बात एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार नए उद्द्यमी को प्रोत्साहित करने का दावा करती है और दूसरी तरफ युवाओं के क्षेत्र में शुरू होने वाले औद्योगिक क्षेत्र से उन्हें ही महरूम कर दिया है।

घूमा-कटरा में बढ़ी प्रयागराज के उद्यमियों की रूचि – शीघ्र लगेंगे उद्योग

रीवा में तीन नए औद्योगिक केन्द्र विकसित किए जा रहे हैं। इन केन्द्रों में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस क्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा 4 जनवरी को प्रयागराज में निवेशकों और उद्यमियों के साथ कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला में प्रयागराज के उद्यमियों को रीवा में औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस कार्यशाला के परिणाम स्वरूप प्रयागराज के कई उद्यमियों ने रीवा आकर नवीन इकाईयों की स्थापना के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। नैनी औद्योगिक क्षेत्र प्रयागराज के राज्य औद्योगिक संघ के अध्यक्ष अरविंद राय ने 13 जनवरी को नवीन औद्योगिक केन्द्र घूमा-कटरा का भ्रमण किया। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार यूबी तिवारी से औद्योगिक केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के संबंध में चर्चा की। श्री राय के साथ आए अन्य उद्यमियों ने भी घूमा कटरा में उद्योगों की स्थापना के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस अवसर पर एसडीएम त्योंथर पीके पाण्डेय, प्रयागराज से आए प्रतिनिधि मण्डल में श्री अनंत चन्द्रा, श्री नीरज कुमार, श्री मनीष कुमार केशरवानी, मोहम्मद इजराइल, अपूर्व आनंदानी तथा अन्य उद्यमी शामिल रहे।

एक नज़र
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या पूरे त्योंथर विकास खण्ड में एक भी उद्यमी नहीं है, जो औद्योगिक क्षेत्र घूमा-कटरा के लिए हमें बाहर के निवेशकों और उद्यमियों कि शुरू होने से पहले ही जरुरत पड़ रही है ?
आज निवेशक बाहर से बुलाये जा रहे हैं, कल वो कर्मचारी बाहर से बुलाएँगे फिर त्योंथर कि युवा और जरुरतमंद जनता को क्या मिलेगा ?
फिर औद्योगिक क्षेत्र घूमा-कटरा भी त्योंथर के लिए वही साबित होगा जो गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान छत्तीसगढ़ आदि हैं। इसलिए जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में सोचना होगा कि त्योंथर कि जनता को इस औद्योगिक क्षेत्र का लाभ कैसे मिल सके।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now