धान खरीदी में गड़बड़ी करने पर दो पर एफआईआर – दो समूह ब्लैक लिस्टेड

old

रीवा, मप्र। सहकारी समितियों के साथ-साथ स्वसहायता समूहों द्वारा भी समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है। धान खरीदी के दौरान अवैध राशि की मांग तथा किसान को घर से धान भरने के लिए बारदाने एवं टैग उपलब्ध कराने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर इन दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ओपी पाण्डेय ने बताया कि ग्राम बीरखाम में पलक स्वसहायता समूह के धान खरीदी प्रभारी प्रवीण मिश्रा द्वारा तौल के एवज में पैसे मांगने का वीडियो मिला था। जांच कराए जाने पर वीडियो सत्य पाया गया। इस संबंध में खरीदी प्रभारी प्रवीण मिश्रा के विरूद्ध सेमरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही पलक स्वसहायता समूह बीरखाम को आगामी वर्षों में उपार्जन के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि दिव्या स्वसहायता समूह उमरी खरीदी केन्द्र के संबंध में समूह के कर्मचारी भास्कर चतुर्वेदी द्वारा अनियमितता की शिकायत की गई थी। श्री चतुर्वेदी द्वारा किसान को शासकीय बारदाने अवैधानिक तरीके से प्रदान किए गए। किसान के घर में ही धान भरकर बारदाने के सिलाई की गई एवं टैग लगाए गए। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए धान जब्त कर श्री भास्कर चतुर्वेदी के विरूद्ध थाना बैकुंठपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही दिव्या स्वसहायता समूह उमरी को आगामी वर्षों में उपार्जन के लिए ब्लैक लिस्टेड किया गया है।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now