रीवा, मप्र। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिले में शराब, धान एवं गौवंश का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 22 आरोपियों से 13 वाहनों को राजसात किया गया। इसके साथ ही 2716 क्विंटल धान 52500 लीटर शराब जप्त की गयी।
कलेक्टर ने बताया कि नागपुर के लालचन्द्र पाण्डेय का वाहन जप्त किया गया तथा प्रतापगढ़, रानीगंज के अभिमन्यु पटेल का वाहन क्रमांक एमपी 22 एच 9125, नागपुर के लालचन्द्र पाण्डेय एवं अयोध्या गोला बाजार के सतीशचन्द्र अग्रवाल, का वाहन क्रमांक एमपी 22 एच 1725, वाहन क्रमांक यूपी 65 एचटी 3752, वाहन क्रमांक यूपी 70 ईटी 9654 जप्त की गयी। वाराणसी के ग्राम नारायणपुर के रामबन्त यादव एवं सोनभद्र के करूणाकांत का वाहन क्रमांक यूपी 70 डीटी 5961 एवं वाहन क्रमांक यूपी 70 एटी 6085 एवं वाहन क्रमांक यूपी 70 सीटी 2961 जप्त की गयी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के अतरसुइया निवासी मनीष कुमार साहू एवं जारी बाजार के नमन अग्रहरि का वाहन क्रमांक यूपी 70 एटी 6772 तथा वाहन क्रमांक यूपी 72 एटी 3025, वाहन क्रमांक यूपी 70 जीटी 5437 जप्त की गयी। प्रयागराज के हंडिया के रोहित कुमार दुबे एवं विकास केसरवानी की 2716 Ïक्वटल धान राजसात की गयी।
इसी प्रकार प्रयागराज के तहसील सोरांव के ग्राम तुलापुर तालुके के फुरकान एवं सुल्तानपुर के ग्राम बढौली के बबलू ट्रेडर्स रतनलाल, प्रयागराज के हंडिया के स्वामीनाथ यादव एवं राहुल कुमार गुप्ता, हंडिया के मुगरांव निवासी मनोज कुमार, तथा मुट्ठीगंज के बासू जायसवाल, प्रतापगढ़ के खम्भपुर ताला के निजाम अली एवं सुल्तानपुर, मनियारी के सतीश कुमार और भोजपुर महावीर गंज के मेसर्स ओम जी गल्ला भण्डार की सामग्री राजसात की गयी। उन्होंने कहा कि सेमरिया के ग्राम बहेरिया के उमेश गुप्ता की 100 बोरी धान, गढ़ के ग्राम अटरिया के छविराज सिंह का वाहन क्रमांक एमपी 17/एल- 1126 राजसात किया गया। कलेक्टर ने बताया कि मऊगंज के विजय सोनी एवं रायपुर कर्चुलियान के ग्राम बुढ़िया के पार्थ सिंह की 52660 लीटर शराब एवं वाहन कार क्रमांक एमपी 19 सीसी 0530 राजसात किया गया।
यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
फेसबुक से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160