बंसल भूल गई बोर्ड लगाना, स्कूल के सामने से निकलते हैं भारी वाहन

वैसे तो बंसल पाथवेज़ हमेशा ही खबरों में बनी रहती है फिर चाहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर हो या फिर उसके द्वारा बनाई गई सड़कों में हो रहे हादसों को लेकर। हालाँकि बंसल कंपनी को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है और न ही वो कभी अपने निर्माण कि गुणवत्ता को सुधर पाएंगे। फिर भी बंसल कंपनी को समय – समय पर याद दिलाते रहेंगे कि उनकी गलतियों का भुगतान आम जनता कर रही है।

मटियारी स्कूल के पास नहीं संकेतांक
बंसल कपंनी शायद मटियारी सरकरी स्कूल को भूल गई या फिर उसे स्कूल मानती ही नहीं है। जबकि स्कूल और सोनौरी मार्ग के बीच महज 50-60 मीटर कि ही दुरी है। अब ऐसा इस लिए लिख रहा हूँ क्यूंकि बंसल कंपनी ने वहां पर कोई भी संकेतांक नहीं लगाया है। फिर चाहे वो गति सीमा का हो या फिर सावधान आगे स्कूल है का बोर्ड हो , नदारत है। इतना ही नहीं मटियारी गांव कहाँ है, उसका भी बोर्ड गायब है। इस मामले को लेकर बंसल प्रशासन से अब तक संपर्क नहीं हो पाया है।

बघेड़ी-सोनौरी मार्ग की पटरियां हो रही जानलेवा
हाल ही में बनी बघेड़ी से सोनौरी मार्ग में कई सारी समस्याएं देखने को मिली है। जिसमें मुख्य रूप से सड़क के अगल – बगल मिट्टी के मिश्रण से बनाई गई पटरियों में देखने को मिली है। कुछ जगह पर पटरियों की हालत इतनी ख़राब हो चुकी है की कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्यूंकि पटरियों के निर्माण में डाला गया मिश्रण बेहद ही घटिया था , जिसकी वजह से पटरियां बड़ी – बड़ी नालियों का रूप ले चुकी हैं।

एक नज़र
जानकारी के मुताबिक बंसल कंपनी के घटिया निर्माण की वजह से पहले ही सोनौरी की जनता परेशान है। जहाँ नाली निर्माण में जमकर अनियमितताएं नज़र आ रही हैं। अब देखना ये है कि त्योंथर प्रशासन इस मामले को लेकर कितना गंभीर होता है और समस्या का हल निकाल पता है।

यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आपके सुझाव और शिकायत का स्वागत है, खबर देने या विज्ञापन के लिए संपर्क करें – +91 9294525160

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें –

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now