वाटरशेड योजना में भर्ती संबंधी शिकायत की सुनवाई 12 जनवरी को

रीवा, मप्र। ग्राम पंचायत चौरी जनपद पंचायत गंगेव के सचिव बुद्धसेन कोल द्वारा 18 नवम्बर 2022 को व्हाट्सएप के माध्यम से वाटरशेड योजना एवं जिला पंचायत के रिक्त पदों में भर्ती के संबंध में शिकायत की गई थी। इस शिकायत में कथित तौर पर 12 लाख 88 हजार रुपए लिए जाने का उल्लेख किया गया है। जिला स्तरीय दल द्वारा मौके पर जाकर जांच के समय शिकायत में उल्लेखित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। इस प्रकरण की पुन: सुनवाई 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत रीवा में की जाएगी। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रकरण से संबंधित सभी शिकायतकर्ताओं से सुनवाई के समय उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now