रीवा, मप्र। रीवा जिले के वार्ड क्रमांक 3 की जिला पंचायत सदस्य जीना वर्मा के निधन की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य इटौरी जवा की निवासी थी। इंजीनियर जीना वर्मा अपने पति शिव सूरत वर्मा के साथ रीवा किसी कार्य के लिए जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक दोनों लोग बरदहा घाटी से गुजर रहे थे , तभी तेज रफ्तार धान परिवहन कर रहे मिश्रा ट्रांसपोर्ट कंपनी सिरमौर के ट्रक से मोटरसाइकिल को ठोकर लगने की वजह से ट्रक के पहिए के नीचे आकर इंजीनियर जीना वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उनके पति शिव सूरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार शव का पोस्टमार्टम हो चुका है।
एक नजर
पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर जिले भर में हादसे का दौर शुरू हो चूका है। जिसमे कई लोग अपनी जान गँवा चुके हैं। लेकिन हर बार सड़क की गुणवत्ता की तरफ लोगों का ध्यान खिंचा जाता है। आख़िर वाहन चालक , वाहन मालिक और चालक एवं वाहन की जाँच कर उन्हें अनुमति देने वालों पर कब जाँच बैठेगी ?
क्यूँकि दिन हो या रात , धूप हो या बरसात कई बार छोटे – बड़े वाहन चालकों को देखा गया है कि उन्हें ट्रैफिक नियमों का पता ही नहीं होता। यहाँ तक कि कुछ लोगों को ये तक पता नहीं कि हेड लाइट में कब डिपर रहेगा कब लो बीम कब हाई बीम , सिर्फ एक्सीलेटर दबा के फुर्र होते देखा जा सकता है। आख़िर ऐसे लोगों पर कब होगी कार्यवाई ?