चाकघाट , रीवा। मध्य प्रदेश के कोने – कोने से कबड्डी खलेने पहुँच रही हैं 82 टीमें
खेल के प्रति बच्चो के बढ़ते रुझान को देखते हुए समय – समय पर सरकार द्वारा विभिन्न तरह के आयोजन किये जा रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में सीएम कप आयोजित किया गया था। जिसमे प्रदेश भर के ढेर सरे बच्चों ने जमकर हिस्सा लिया। कहा भी गया है , पढ़ने के साथ – साथ खेलना भी बहुत जरुरी है।
चाकघाट में आयोजित राज्यस्तरीय कबड्डी आज से शुरू
त्योंथर तहसील क्षेत्र के लिए आज बेहद ही बड़ा दिन है क्यूंकि आज से शुरू होने जा रहा है राज्यस्तरीय जूनियर कप। आयोजन स्थल गुलाब कली मेमोरियल कॉलेज को बनाया गया है। जहाँ खेलने वाले सभी बालक – बालिका अपनी – अपनी तैयारी में जुट गए हैं।
कबड्डी संघ अध्यक्ष द्वारा पहले भी बताया जा चुका है , कार्यक्रम मध्य प्रदेश शासन द्वारा आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में हर किसी का स्वागत है , चाहे वो किसी भी पार्टी से हो। इस प्रतियोगिता को किसी दल या संघठन का कार्यक्रम न समझा जाये।
कार्यकम का शुभारम्भ आज शाम तक़रीबन 4 बजे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम जी द्वारा किया जायेगा।