चाकघाट में आयोजित राज्य स्तरीय बालक/ बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का 13 दिसम्बर को समापन

चाकघाट, रीवा। गुलाबकली मेमोरियल कॉलेज में चल रहे चार दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में कल पहुंचेंगे दिग्गज नेता

चाकघाट नगर में आयोजित 32वीं सब जूनियर बालक/ बालिका राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन 13 दिसंबर को होने जा रहा है। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद शुक्ला जी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रिय विधायक श्यामलाल द्विवेदी जी द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह उपस्थित रहेंगे।

कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार इस कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 दिसंबर को हुआ था। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम जी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। क्षेत्रीय विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष कौशलेश तिवारी (तिवारी लाल) ने अतिथियों का स्वागत किया था। उद्घाटन के दौरान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी, आयोजक सचिव मिथिलेश सिंह, जिला सचिव स्वदीप सिंह गोलू नगर परिषद के अध्यक्ष विभव कुमार जयसवाल उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सतीश गुप्ता किसान संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत पाठक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अलख नारायण केसरवानी आदि की उपस्थिति प्रमुख रही।

जानकारी कबड्डी के धुरंधरों के बारे में
अब तक खेले गए कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से रीवा टीम ने जबलपुर टीम को गपराजित किया। ग्वालियर टीम ने विदिशा टीम को पराजित किया। राजगढ़ टीम से इंदौर टीम को पराजित होना पड़ा। शहडोल टीम ने नरसिंहपुर टीम को हराया ।ग्वालियर टीम ने नर्मदा खेल एकेडमी हरदा टीम को पराजित किया। नरसिंहपुर टीम ने हरदा टीम को पराजित किया। हरदा टीम को पराजित करके शहडोल टीम भी विजई हुई। ग्वालियर टीम ने हरदा टीम को पराजित किया ।रीवा टीम ने सिवनी टीम को पराजित किया। इंदौर टीम से सीहोर टीम पराजित हुई। रीवा टीम ने इंदौर कारपोरेशन ए टीम को हराया। नर्मदांचल टीम को सीहोर टीम से पराजित होना पड़ा। भींड की टीम ने विदिशा टीम को पराजित किया। वहीं विदिशा टीम ने धार टीम को हराया। भिंड कारपोरेशन टीम ने इंदौर कारपोरेशन को पराजित किया।विदिशा टीम ने इंदौर टीम को पराजित किया। उज्जैन टीम से राजगढ़ टीम पराजित हुई ।जबलपुर टीम ने उज्जैन टीम को पराजित किया। राजगढ़ टीम से जबलपुर को टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। बालिकाओं के संघर्षपूर्ण कबड्डी मैच को देखने के लिए भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। बालिकाओं की टीम ने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा को प्रदर्शित किया वहीं बालक ग्रुप से अब तक खेले गए मैच में बालाघाट टीम ने सिवनी टीम को हराया। मुरैना टीम मंदसौर टीम को यहां पराजित किया। इंदौर कारपोरेशन की टीम ने राजगढ़ टीम को पराजित किया। नर्मदांचल एकेडमी हरदा टीम को विदिशा टीम से पराजित होना पड़ा। उज्जैन कारपोरेशन टीम ने उज्जैन टीम को पराजित किया।

रीवा टीम ने देवास कारपोरेशन टीमको पराजित किया। धार टीम को रायसेन टीम से विजय प्राप्त हुई। इंदौर कारपोरेशन ए टीम ने इंदौर टीम को पराजित किया । बालाघाट टीम ने मुरैना टीम को पराजित किया। वहीं विदिशा टीम को इंदौर की टीम से पराजित होना पड़ा।धार टीम ने इंदौर कारपोरेशन टीम को पराजित किया। 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता में दो टीम बालकों की सेमीफाइनल खेलेगी वही बालिकाओं की भी 2 टीम सेमीफाइनल खेल कर फाइनल में पहुंचेंगी।। आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष मोहनलाल तिवारी जिला सचिव प्रदीप सिंह गोलू आयोजक समिति के सचिव मिथिलेश सिंह अपने तमाम साथियों के साथ सक्रिय रुप से आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कबड्डी संघ के सचिव मोहनलाल चौहान, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन जेसी शर्मा, कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष पति राज सिंह बघेल ,उपाध्यक्ष सानू यादव,रामजीवन, सह सचिव जेएस परमार, रविंद्र यादव, अरुण कुमार सिंह, मंगल सिंह यादव, अंकित जोशी, मुकेश करवरिया, पुष्पेंद्र पांडे, जितेंद्र यादव, दिनेश तिवारी, संजय पांडे ,मनीष रजक, अभिषेक चौधरी, हेमेंद्र कनौजिया, कैलाश पाटीदार, एवं रवि गौड़ आदि की उपस्थिति एवं सतत निगरानी में कबड्डी का सफल संचालन हो रहा है।

– रामलखन गुप्त (वरिष्ठ पत्रकार)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now