रीवा, मप्र। विधानसभा अध्यक्ष ने करह में प्राथमिक पाठशाला का किया औचक निरीक्षण
हाल ही में जिले की कई स्कूलों एवं आंगनवाड़ियों से मध्यान भोजन को लेकर खबरें जोर शोर से चल रही हैं। जिसमें साफ – साफ देखा जा सकता है और पाया भी गया की समूहों द्वारा बेहद ही ख़राब और गुणवत्ता विहीन खाना बनाया जा रहा है। कई बार पाया गया की स्कूलों में और आंगनवाड़ियों में खाना दिए गए औसत संख्या से बेहद ही कम होता है , जिसकी वजह से कई बच्चों को ठीक से आधा पेट भी खाना नहीं मिल पता है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम आज अपने भ्रमण के दौरान अचानक प्राथमिक पाठशाला करह पहुंच गये, जहां उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों से शिक्षक बनकर सवाल पूंछे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहज भाव से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पूंछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया। श्री गौतम ने विद्यालय में पठन-पाठन एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में शिक्षकों से पूंछताछ की। उन्होंने मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं नियमित वितरण के बारे में छात्रों से पूंछताछ की। विधानसभा अध्यक्ष ने मध्यान्ह भोजन वितरण व गुणवत्ता के ठीक न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा इसमें सुधार कर मीनू के अनुसार गुणवत्ता पूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एक नज़र
अगर ऐसे ही क्षेत्र के प्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारी कभी कभार पाठशालाओं एवं आंगनवाड़ियों का दौरा कर लें तो शायद ! समूह संचालकों की मनमानी पर भी नकेल कसा जा सकता है और बच्चो को भी उनका हक़ मिल जायेगा।
अगर आप भी अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं, तो हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक खबरों को पहुंचा कर इस क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं।
सम्पूर्ण भारत वर्ष के बुद्धिजीवी एवं गंभीर पत्रकारों और समजसेवियों से इस पटल पर आ कर अपने गांव – शहर की खबरों को उकेरने का खुला आमंत्रण है।




