आयुष्मान योजना को लेकर रीवा कलेक्टर ने अपनाया कड़ा रुख

रीवा, मप्र। आयुष्मान योजना में कम प्रगति पर कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिला समन्वयक आयुष्मान भारत योजना पंकज शुक्ला एवं सीएससी मैनेजर रविशंकर मिश्रा को आयुष्मान योजना में कम प्रगति होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि योजना में यथा उचित रूचि न लेने के कारण अधिकतर हितग्राही योजना से वंचित हो रहे हैं तथा पूर्व में भी इस हेतु कारण बताओ नोटिस दिया जा चुका है।

कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिस पंचायत में 700 से अधिक हितग्राही आयुष्मान योजना से वंचित हैं वहाँ 3 से 5 सीएससी को सक्रिय कर आगामी 15 दिन में प्रगति लाएं तथा अपना जवाब दें। समयावधि के उपरांत प्रगति न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now