हुनरमंद युवाओं को राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर

रीवा, मप्र। राज्य कौशल प्रतियोगिता के लिए युवा 15 दिसंबर तक करा सकते हैं आनलाइन पंजीयन

कौशल एवं हुनरमंद युवाओं को चयनित तथा प्रोत्साहित करने के लिए राज्य कौशल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश सरकार तथा तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है। इस संबंध में संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक जनवरी 2002 के बाद जन्म लेने वाले युवा 44 विभिन्न ट्रेडों में अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसी तरह एक जनवरी 1999 के बाद जन्म लेने वाले युवा 10 विभिन्न तकनीकी कौशलों के लिए पंजीयन करा सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता की पात्रता नही है।

जिन युवाओं के पास तकनीकी कौशल तथा उद्यम की शक्ति है वे 15 दिसंबर तक नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन का अवसर बेवसाइट डीएसडी डॉट जीओव्ही डॉट इन तथा एमपी स्किल डॉट जीओव्ही डॉट इन में भी दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित युवक-युवतियों को राष्ट्रीय स्तर की इंडिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।इसमें सफल होने वाले को फ्रांस में 2024 में विश्व कौशल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। कौशल के क्षेत्र में यह प्रतियोगिता ओलंपिक के समान है जो हर दो वर्ष में आयोजित होती है। -JSRewa

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now