रीवा, मप्र। राजसात वाहनों की नीलामी 15 दिसंबर को
शराब तथा अन्य मादक पदार्थो के अवैध परिवहन में जप्त किये गये वाहन राजसात किये गये हैं। राजसात किये गये 17 वाहनों की नीलामी 15 दिसंबर को की जायेगी। इस संबंध में सहायक आयुक्त आबकारी अनिल जैन ने बताया कि इन 15 वाहनों में दो मोटर साइकिल तथा 15 चार पहिया वाहन शामिल हैं। इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। नीलामी में वाहन खरीदने के इच्छुक व्यक्ति 15 दिसंबर को 12.30 बजे अपने प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय रीवा में जमा कर सकते हैं। इसी दिन दोपहर एक बजे से नीलामी की कार्यवाही की जायेगी। इसमें पात्र आवेदनकर्ताओं को शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में अन्य विवरण कार्यालयीन समय में सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
JSRewa
Post Views: 250