जाने क्या है मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना , युवाओं के लिए सुनहरा मौका

FILE

रीवा, मप्र। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से होगा खाद्यान्न का परिवहन

रीवा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली से 16 लाख 80 हजार 894 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण उचित मूल्य दुकानों से किया जार हा है। इन दुकानों में खाद्यान्न की आपूर्ति नागरिक आपूर्ति द्वारा की जा रही है। युवाओं को रोजगार का अवसर देने तथा समय पर आवंटित खाद्यान्न का उचित मूल्य दुकानों में भण्डारण सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना शुरू की जा रही है। इस संबंध में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना से खाद्यान्न परिवहन के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से वाहन प्रदान किया जायेगा। वाहन के लिए ऋण राशि का भुगतान बैंकों के माध्यम से किया जायेगा। इसमें राज्य शासन द्वारा एक लाख 25 हजार रूपये की मार्जिन मनी का भुगतान युवा उद्यमी को किया जायेगा।

एक नज़र
अपर कलेक्टर ने बताया कि खाद्यान्न वितरण के लिए विकासखण्डवार सेक्टर बनाये जा रहे हैं जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र शामिल होंगे। एक सेक्टर में लगभग 3 हजार Ïक्वटल खाद्यान्न हर महीने प्रदान किया जायेगा। वेयर हाउस से उचित मूल्य दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने में वाहन को लगभग 4 हजार किलो मीटर की दूरी हर माह तय करनी होगी। वाहन की भार क्षमता 7.5 टन निर्धारित की गयी है। इस खाद्यान्न की आपूर्ति से युवा उद्यमी को निर्धारित दरों पर भुगतान प्राप्त होगा। इस योजना के लागू होने पर जिले के युवाओं को रोजगार के नये अवसर प्राप्त होने के साथ खाद्यान्न आपूर्ति में परिवहनकर्ताओं पर निर्भरता घटेगी। यह योजना शीघ्र ही लागू की जायेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now