किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि व्यापार सम्मेलन

भोपाल, मप्र। प्रगतिशील पशुपालकों एवं कृषि व्यापार सम्मेलन में भाग लेने का अवसर

प्रदेश में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग भोपाल तथा एकीकृत सामाजिक-आर्थिक विकास सेवा संस्थान द्वारा दो एवं तीन दिसम्बर को राष्ट्रीय कृषि व्यापार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ी कला भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार करने वाले प्रगतिशील पशुपालक किसानोंतथा सफल स्वसहायता समूहों को भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है।

इस संबंध में उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा ने बताया कि रीवा जिले के प्रगतिशील पशुपालक किसान सम्मेलन में अपनी सहभागिता निभाएं। इस सम्मेलन में प्राकृतिक खेती, खाद्य प्रसंस्करण, दूध उत्पादन बढ़ाने तथा दूध आधारित उद्योगों के विकास के संबंध में चर्चा की जाएगी। सम्मेलन के माध्यम से किसानों, पशुपालकों, स्वसहायता समूह के सदस्यों तथा लघु उद्यमियों को विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now