जनसुनवाई : कलेक्टर ने जनसुनवाई में 52 आवेदकों की समस्यायें सुनीं

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 52 आवेदकों की समस्यायें सुनीं तथा प्राप्त आवेदनों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में खारा जवा के छोटेलाल कोल, प्रभावती कोल वगैरह के वनाधिकारी पट्टा प्रदाय किये जाने के आवेदन पर जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग को परीक्षण कर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएस परिहार कांकर के खसरा संशोधन, भागवतचन्द्र तिवारी हन्ना के भूमि की फसल व जानमाल की सुरक्षा एवं बालमणि आदिवासी त्योंथर के भूमि पर जबरन निर्माण कार्य को रोकने के आवेदनों पर संबंधित एसडीएम को कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। इसी प्रकार कोटा निवासी मीनादेवी कुशवाहा के सीमांकन कराने के आवेदन पर एसडीएम सेमरिया को, बृजमोहन पाण्डेय के अवरूद्ध रास्ता खुलवाने के आवेदन पर तहसीलदार मनगवां को तथा तमरा निवासी तेजभान सिंह के जमीन एवं भू अभिलेख के प्रकरण के निराकरण के आवेदन को तहसीलदार रीवा को प्रेषित कर समुचित कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई में डाढ़ी निवासी सूर्यभान गौतम द्वारा आवासीय क्षेत्र में क्रेसर निर्माण कार्य को रोके जाने के आवेदन पर खनिज विभाग के अधिकारियों को परीक्षण करने एवं घोघर निवासी मुकद्दरबेग के अवैध कब्जा हटाने व सुरक्षा दिलाने के आवेदन पर थाना प्रभारी को समुचित कार्यवाही के लिये कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं संयुक्त कलेक्टर जीपी अग्रवाल ने भी आवेदकों की समस्यायें सुनीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now