हर महीने गांवों में पहुंचेगा संभागीय अधिकारियों का दल

कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। अधिकारियों का दल एक साथ गांवों में पहुंचकर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करेगा। साथ ही आमजनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण के लिए माह के पहले और तीसरे मंगलवार को बैठक में संभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों के आवेदकों से चर्चा करके प्रकरणों का निराकरण कराएंगे। समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी अधिकारी अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करके रिपोर्ट दें। जिला कार्यालयों में ई आफिस प्रणाली को लागू कराएं।

कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के निर्देशों पर तत्परता से कार्यवाही करें। विजन 2047 दृष्टिपत्र का गहनता से अध्ययन करके उसके अनुरूप विभागीय कार्यों को अंजाम दें। स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास के संभागीय अधिकारी संयुक्त रूप से जिलों में बैठक करके शिशुओं तथा महिलाओं के पोषण, टीकाकरण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर पर नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर करने के लिए दोनो विभाग ग्राम स्तर तक समन्वय से कार्य करें। जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाएं। संविधान की संक्षेपिका का वाचन कराएं। गीता जयंती के कार्यक्रम भी शासन के निर्देशों के अनुसार आयोजित करें।

कमिश्नर ने कहा कि संयुक्त संचालक कृषि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए एक सप्ताह में पूरे संभाग की कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। इसमें जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण तथा विपणन के बिन्दु भी शामिल करें। इसमें उद्यानिकी फसलों को भी शामिल करें। सभी नगरीय निकायों में एक जनवरी 2026 से जैविक बाजार शुरू करने के लिए संयुक्त संचालक कृषि तथा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन आवश्यक प्रबंध करें। बैठक में कमिश्नर ने धान उपार्जन की तैयारी, मछली उत्पादन की आधुनिक तकनीकों के उपयोग, दुग्ध उत्पादन तथा संग्रहण बढ़ाने के प्रयासों तथा रोजगार मेले की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now