कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने रीवा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें, हस्ताक्षरित प्रपत्र वापस लेकर उसे डिजिटाइजेशन का कार्य नियत समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि रीवा विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र होने से कुछ दिक्कत आ रही होगी जिसे रणनीति बनाकर दूर करें तथा घर-घर सर्वेकर मतदाताओं का सत्यापन करें। सेक्टर अधिकारी स्वयं मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य में मदद करें एवं कम प्रगति वाले मतदान केन्द्रों में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देकर कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने बीएलओ को कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में सभी को निश्चित समय में कार्य को पूर्ण करना है। मतदाताओं से प्रपत्र प्राप्त करना सबसे महत्वपूर्ण है। जो प्रपत्र वापस नहीं लिये गये हैं उन्हें शीघ्रता से वापस लेकर डिजिटाइजेशन करायें। कलेक्टर ने कहा कि अतिरिक्त टीम लगाकर कार्य को 28 नवम्बर तक पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर निगम रीवा के उपयंत्री मनोज सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। बैठक में शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति करने वाले सुपर वाइजर ने अपनी रणनीति साझा की। इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला सहित सेक्टर अधिकारी तथा बीएलओ उपस्थित रहे।




