कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मऊगंज संजय कुमार जैन ने कई मतदान केन्द्रों का भ्रमण करके मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों तथा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। कलेक्टर ने गत दिवस देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 28 ग्राम करह का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने नईगढ़ी में बीएलओ सुपरवाइजर को बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि सभी भरे हुए गणना पत्रक तीन दिन में कम से कम 60 प्रतिशत डिजिटाइज करें। इसके लिए आवश्यक हो तो अतिरिक्त तकनीकी दल जनपद पंचायत तथा नगर पंचायतों में तैनात करें। ग्राम रोजगार सहायक और पटवारी डिजिटाइजेशन में पूरा सहयोग करें। बीएलओ प्रतिदिन ऐप में फार्म अपलोड कराएं। यदि कोई मतदाता घर में नहीं मिलता है तो उस परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य से गणना पत्रक पर हस्ताक्षर करा लें। जो महिलाएं 2003 के बाद विवाहित होकर आई हैं उनके माता-पिता के 2003 की मतदाता सूची की जानकारी मंगाकर उनका सत्यापन करें। सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना पत्रक संकलित करें। गणना पत्रक की एक प्रति हस्ताक्षरित करके मतदाता को अवश्य प्रदान करें। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, एसडीएम राजेश मेहता तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।




