कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सेवा पखवाड़े में जिले भर में दो अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला चिकित्सालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच के शिविर लगाएं। इन शिविरों में दो अक्टूबर तक प्रत्येक गर्भवती महिला का अनिवार्य रूप से पंजीयन कर उनका एएनसी चेकअप कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केन्द्रों में शिविर लगाकर गर्भवती महिला के हीमोग्लोबिन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर तथा पोषण स्तर की जाँच कराएं। प्रत्येक पंजीकृत महिला की जानकारी अनमोल पोर्टल और यूविन पोर्टल पर तत्काल अपलोड करें।
कलेक्टर ने कहा कि सेवा पखवाड़े में बड़ी संख्या में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनसे पर्याप्त मात्रा में रक्त प्राप्त हुआ है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन जिला अस्पताल में शिविर लगाकर गंभीर एनिमिक गर्भवती महिलाओं को खून चढ़ाएं। सभी बीएमओ एनिमिक गर्भवती महिलाओं को जिला चिकित्सालय तक ले जाने की व्यवस्था करें। किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जाँच के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में 15 टीमें तैनात करें। प्रत्येक हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूल में जाकर 11 से 18 वर्ष तक की छात्राओं के स्वास्थ्य की जाँच करें। जिला शिक्षा अधिकारी इसमें स्वास्थ्य विभाग को पूरा सहयोग दें। सभी स्कूलों में 2 अक्टूबर तक शत-प्रतिशत किशोरियों की स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करें। जाँच के दौरान एनिमिक पाए जाने वाली किशोरियों के समुचित उपचार की भी व्यवस्था करें। कलेक्टर ने सेवा पखवाड़े के दौरान ही प्रत्येक क्षय रोगी को उपचार तथा नि:शुल्क फूड बास्केट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान सम्पूर्ण टीकाकरण से छूटे शिशुओं का टीकाकरण भी कराएं। इसके लिए आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर तक शिविर लगाकर टीकाकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि 26 और 27 सितम्बर को विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में शामिल होने के लिए सांसद, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभी संजीवनी क्लीनिकों में डॉक्टरों की उपस्थिति और नियमित संचालन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने अभियान के संबंध में लापरवाही बरतने पर बीएमओ सिरमौर को कड़ी फटकार लगाई। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला स्तरीय प्रभारी तथा बीएमओ सिरमौर के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविरों में पूरा सहयोग करें। जिले में सभी ग्राम पंचायतों में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदि सेवा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें नोडल अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। अभियान से जुड़ी जानकारी सभी अधिकारी पोर्टल पर दर्ज करा दें। दो अक्टूबर तक दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण देने के लिए जाँच शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें पात्र दिव्यांगों का चिन्हांकन करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम सेवा पखवाड़े की गतिविधियों तथा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की मानीटरिंग करें। इनमें लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है तथा यूरिया की रैक नियमित रूप से प्राप्त हो रही है। एसडीएम खाद वितरण पर कड़ी निगरानी रखें। कलेक्टर ने एसडीएम को स्वामित्व योजना और फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि सेवा पखवाड़े में अब तक 988 यूनिट खून रक्तदान शिविरों से प्राप्त हुआ है। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों की गतिविधि पोर्टल में लगातार अपलोड की जा रही है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, सभी एसडीएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, बीएमओ, चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




