अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा राशि प्रदान करने – कलेक्टर

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट में 77 आवेदकों ने अपने आवेदन दिये। संयुक्त कलेक्टर एस.के. बेक, राजेश सिन्हा एवं डिप्टी कलेक्टर सुधाकर सिंह ने विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में बुद्धिमान सिंह ग्राम बहेरिया एवं अच्छेलाल पटेल जोडौरी ने अतिवर्षा से क्षतिग्रस्त मकान का मुआवजा देने का आवेदन दिया जिस पर संबंधित तहसीलदार को परीक्षण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार अवधलाल कोल बौसड़वा निवासी, रामपति पटेल उमरी निवासी, रामबहोर साकेत गुढ़ रमेश कुमार सोनी निवासी अनंतपुर तथा दमयंती सिंह बड़ागांव निवासी के अवैध कब्जे को हटाने के आवेदन संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही के लिये प्रेषित किये गये। टीकर की सीमा केवट के खाद्यान्न पर्ची में नाम जोड़ने के आवेदन पर नायब तहसीलदार रीवा, भोलगढ़ के किरण गौतम के शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के आवेदन पर एसडीएम हुजूर तथा उपरहटी के सुमीता गुप्ता के बिजली संबंधी शिकायत पर विद्युत मंडल को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। चन्द्रेश कुमार द्विवेदी के ह्मदय रोग उपचार के लिये आवेदन पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तथा इटहा निवासी दिव्यांग ज्ञानेन्द्र के विकलांग बैट्री साइकिल प्रदाय किये जाने के आवेदन को सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक को कार्यवाही करने के लिये प्रेषित किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now