बड़ी खबर : चलती कार में बम मारने वाले और षड्यंत्र करने वाले गिरफ्तार, चाकघाट के भाजपा नेताओं पर नारीबारी में हुआ था हमला

चाकघाट। दी गई जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 13.04.2025 रात्रि 9 बजे के आसपास की है, जब रवी केशरवानी, वेद द्विवेदी एक निजी कार्यक्रम में प्रयागराज जा रहे थे। रास्ते में नारीबारी के पास उन पर बम से हमला हुआ था।

क्या है घटनाक्रम
सौरभ केशरवानी पुत्र स्व0 देवदास निवासी वार्ड नं0 4 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद त्योंथर रीवा म0प्र0 द्वारा तहरीर दी गई कि दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से उनके भाई रवी केशरवानी के ऊपर दिनांक-13.04.2025 को समय 21.00 बजे बम फेका गया, जिससे शिकायतकर्ता के भाई रवी केशरवानी व उसके चालक वेद द्विवेदी को गम्भीर चोट आ गयी थी। उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना शंकरगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों की मदद से आज दिनांक – 29.04.2025 को मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को एस0ओ0जी0 यमुनानगर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध देशी बम, 03 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी व साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-61(2)/317(2)/53 बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 की बढ़ोत्तरी की गयी। उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त में 02 वांछित अभियुक्तो सोनू पुत्र इंदल निवासी भवंदर धरा थाना बारा जनपद प्रयागराज व अमित भारतीया पुत्र राजेश भारतीया निवासी भोला का पुरा प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज का नाम प्रकाश में आया है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु तलाश की जा रही है।

पूछताछ की जानकारी
पूछताछ पर अभियुक्त भोला केसरवानी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि पीडित रवी केसरवानी मेरा पड़ोसी है। पूर्व मे जमीन के कब्जेदारी के लिये कई बार हम लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें रवी जमीनों की कीमत बढ़ाकर अपने कब्जे में कर लेता था और इसी बात को लेकर आये दिन मुझे अपमानित किया करता था। इसी बात से नाराज होकर मैने योजनाबध्द तरीके से अपने साथियों वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया निवासी ग्राम उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नं0 10 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद त्यौंथर रीवा म0प्र0, अमित भारतीया पुत्र राजेश भारतीया निवासी भोला का पुरा प्रीतम नगर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज, सोनू पुत्र इंदल निवासी भवंदर धरा थाना बारा जनपद प्रयागराज के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now